‘बचपना’ में इस बार प्रस्तुत कर रहा अपने आनेवाले बाल कविता संग्रह ‘मीठी नदी का मीठा पानी’ से
अपनी यह प्यारी सी कविता ‘मुन्नू
जी का यादगार सफर’ !
आशा है पसंद आयेगी
~ प्रेम रंजन अनिमेष
मुन्नू जी का यादगार सफर
µ
नयी
कार में चले बैठ कर
मम्मी डैडी दूर सैर पर
मुन्नू
को पहनाय डायपर
बड़े
मजे में कटा वह सफर
लौटने
पर
यूँ गयी
भर
चिकतियों
से त्वचा कातर
सहम
जाता है सिहर कर
वह
सफर के नाम ही पर...
प्रेम रंजन अनिमेष
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें