रंगपर्व की ढेर सारी शुभ कामनाओं सहित 'बचपना'
में इस बार प्रस्तुत कर रहा अपने आनेवाले बाल कविता संग्रह ‘आसमान
का सपना’ से अपनी तीन कवितायें ‘फ़ाग’, ‘फागुन
के गुन’ और ‘पिचकारी’ जो बच्चों के लिए हर महीने आने वाली बहुत ही प्यारी पत्रिका ‘बाल किलकारी’ के मार्च 2021 अंक में आयी हैं।
आशा है खूब पसंद आयेंगी
प्रेम रंजन अनिमेष
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें