'बचपना' में इस बार प्रस्तुत कर रहा अपनी तीन बाल कवितायें, जो किलकारी बिहार बाल भवन से बच्चों के लिए नियमित रूप से प्रकाशित मासिक पत्रिका 'बाल किलकारी' में पिछले महीने यानी अगस्त 2020 अंक में प्रकाशित हुई हैं । तीनों ही किसी न किसी तरह स्वतंत्रता के सन्दर्भ और परिप्रेक्ष्य से जुड़ी भाव अर्थ छवियों वाली कवितायें हैं । नन्ही मगर सोच विचार करने के लिए प्रवृत्त करने वाली । आशा है पसंद आयेंगी
~ प्रेम रंजन अनिमेष