मंगलवार, 30 जून 2020

तीन बाल कवितायें ~ 'बाल किलकारी' जून 2020 से



'बचपना' में इस बार साझा कर रहा अपनी तीन बाल कवितायें ~ 'साफ़ सफ़ाई', 'फल की उदासी' और 'तालाबंदी' ~ जो बाल भवन,  पटना से प्रकाशित  मासिक  बाल पत्रिका 'बाल किलकारी' में  इस माह यानी जून 2020 अंक में छपी हैं । ये कवितायें देश और विश्व की वर्तमान परिस्थितियों से भी जुड़ी हुई हैं ।  आशा है पसंद आयेंगी,,,
                                          ~  प्रेम रंजन अनिमेष