‘बचपना’ में इस बार प्रस्तुत कर रहा अपने आनेवाले बाल कविता संग्रह ‘आसमान
का सपना’ से अपनी दो कवितायें ‘चंद्रयान’ और ‘मंगलयान’ जो बच्चों के लिए हर महीने आने वाली बहुत ही प्यारी पत्रिका ‘बाल किलकारी’ के फरवरी 2020 अंक में आयी हैं।
आशा है ये कवितायें और पत्रिका दोनों ही आपको खूब पसंद आयेंगी
~ प्रेम रंजन अनिमेष