बच्चों के
लिए मेरी कविताओं की किताब ‘माँ का जन्मदिन’ वर्ष के आरंभ में विश्व पुस्तक मेले में लोकार्पित हुई । प्रकाशन विभाग,
नयी दिल्ली से प्रकाशित सुंदर चित्रों और मन को छूने वाली सरल सरस और
सुरीली ये बाल कवितायें बच्चों और उनके साथ साथ बड़ों के भी मन को छूने और भाने वाली
हैं । इस मनभावन बाल कविता संग्रह 'माँ का जन्मदिन' को प्रकाशन विभाग, नयी
दिल्ली (PUBLICATIONS DIVISION, SOOCHNA BHAWAN, C.G.O COMPLEX, LODI ROAD,
NEW DELHI - 110 003) से मँगाया जा सकता है (फोन 011-
24367260, 24365609, ईमेल businesswng@gmail.com और
वेबसाइट www.publicationdivision.nic.in )। यह
पुस्तक www.bharatkosh.gov.in पर ऑनलाइन उपलब्ध है और ईबुक अमेजन व गूगल
प्ले पर भी उपलब्ध है । इसे पढ़ कर अवश्य सराहेंगे
। विश्वास है आप इसे अपने बच्चों को जरूर पढ़ायेंगे और उनके साथ साथ उनके दोस्तों एवं
और बच्चों को भी उनके जन्मदिन के उपहार के रूप में भेंट कर सकते हैं ।
‘बचपना’ में इस बार प्रस्तुत कर रहा कुछ और ऐसी ही प्यारी न्यारी कविताओं लिये अपने
आने वाले बाल कविता संग्रह ‘ आसमान का सपना ’ से अपनी यह नन्ही बहुत प्यारी सी कविता ‘ हवा मिठाई
’
आशा है
पसंद आयेगी
~ प्रेम रंजन अनिमेष
हवा मिठाई
µ
यूँ ही याद अचानक आई
बचपन की वह हवा मिठाई
जब हम बच्चों को मिल जाती
मन में फूली नहीं समाती
वह मिठास अब
हवा हो गई
खुशी न जाने कहाँ खो
गई
जिसमें सुख की नहीं समाई
ख़ुद हमने यह रची ख़ुदाई
~ प्रेम रंजन अनिमेष