‘बचपना’ में इस बार प्रस्तुत
कर रहा अपनी यह नन्ही सी बाल कविता ‘बढ़ई पर एक अंग्रेजी मीडियम बच्चे
का हिंदी लेख’ ! आशा है पसंद आयेगी
~ प्रेम रंजन अनिमेष
बढ़ई पर एक अंग्रेजी मीडियम बच्चे का हिंदी लेख
µ
कारपेंटर
तभी
तो पायेगा
कार
पेंट कर
कार
लकड़ी की हुई अगर
कभी
क्या
कर सकेगा
सफर
जो सरपट
रही गुजर
उस कार
पर
कारपेंटर...
?