‘बचपना’ में इस बार प्रस्तुत कर रहा अपने संग्रह ‘कोई नया समाचार’ से कविता ‘पहला नाम’...
~ प्रेम रंजन अनिमेष
पहला नाम
µ
बच्चे ने जाना
माँ
चूल्हे की आग का
दूसरा नाम है
बच्चे ने जाना
माँ
त्याग का
दूसरा नाम है
माँ का पहला नाम
ढूँढ़ रहा है बच्चा...