मंगलवार, 24 जनवरी 2017

एक बच्चे की प्रस्तावना



बचपना में अपनी कविता एक बच्चे की प्रस्तावना आपके सामने रख रहा हूँ इस बार

                   ~ प्रेम रंजन अनिमेष


एक बच्चे की प्रस्तावना 


µ


कहूँगा
तो क्या
सब संकल्प एक लेंगे...?


मिलकर
मिटा देंगे


अपनी भाषा
अपने व्यवहार से
अपने जीवन
अपने संसार से


गाली


माँ
बहन
बेटियों
वाली...?